सऊदी अरब के प्रसिद्ध गायक यासिर हबीब ने गाया महात्मा गांधी का भजन

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के मशहूर भजन ”वैष्णव जन तो” को आपने कई रूपों में  कई राष्ट्रों में सुना होगा अब सऊदी अरब के प्रसिद्ध गायक यासिर हबीब ने इस प्रसिद्ध भजन को अपनी आवाज में गाकर अपने ही अंदाज में बापू को याद किया है राष्ट्र  संसार के कई मुल्कों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी 150वीं जयंती पर याद किया गया लेकिन सऊदी अरब  खाड़ी राष्ट्रों ने इस बार अहिंसा के इस सबसे बड़े पुजारी को अपने ही अंदाज में याद किया

Image result for yasser-habeeb

पेशे से बैंकर  गायक यासिर हबीब ने गांधी के इस भजन को गाकर प्रेम शांति  सद्भाव का संदेश दिया 2 अक्टूबर को पूरे विश्व में गांधी जयंती पर कई प्रोग्राम आयोजित किए गए इस बार महात्मा गांधी की 150वीं जन्मशती मनाई गई यासिर हबीब ने अपनी आवाज में इस भजन को गाकर लोगों को सम्मोहित कर दिया

इस गाने को 15वीं सदी में गुजराती कवि नरसिंह मेहता ने लिखा था इस भजन को गुजराती भाषा में ही लिखा गया था महात्मा गांधी का ये प्रिय भजन था उनकी सभी बैठकों में इस भजन को गाया जाता है अब हबीब का ये गीत इंटरनेट पर जमकर सुर्खियां बटोर रहा है

इस वर्ष आबू धाबी में शेख जायद  महात्मा गांधी के नाम पर म्यूजियम खोला जाएगा दोनों राष्ट्रों के इन सबसे बड़े नामों पर ये आरंभ की जाएगी इसकी घोषणा तब की गई थी, जब पिछले जून में हिंदुस्तान की यात्रा पर विदेश मंत्री शेख अब्दुल्लाह बिन जायद अल नाहयान  आए थे

Dubai’s @BurjKhalifa showcases a special screening to mark the 150th birth anniversary celebrations of Mahatma Gandhi. Photo: Dhes Handumon/Khaleej Times pic.twitter.com/vzlfsmNWC7

— Khaleej Times (@khaleejtimes) October 2, 2018

इतना ही नहीं इस वर्ष 2 अक्टूबर को बुर्ज खलीफा इमारत पर एलईडी लाइट से महात्मा गांधी की तस्वीर उकेरी