संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्य देशों ने पुलवामा आतंकी हमले की निंदा की

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्य देशों ने पुलवामा आतंकी हमले की निंदा की है। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए फिदायीन हमले को सदस्य देशों ने घृणित और कायराना हरकत बताई। 14 फरवरी को हुए इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए और कई जवान जख्मी हो गए।

पांजाब के अटारी वाघा बॉर्डर से होकर पाकिस्तान जाने वाले माल से लदे ट्रक रुके। व्यापारियों ने कहा कि पुलवामा हमले के बाद हम सरकार के साथ हैं। व्यापारियों ने मांग की है कि कश्मीर में भी सीमा पार से व्यापार पर रोक लगाई जाए।

जम्मू-कश्मीर में बारामूला जिले के वारपोरा इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। सुरक्षा बलों ने आतंकियों को चारों तरफ से घेर रखा है। फिलहाल मुठभेड़ जारी है।