संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने घायल सहकर्मियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने सोमालिया की राजधानी मोगादिशु स्थित संरा परिसर में मंगलवार को हुए हमले की कड़ी निंदा करते हुए घायल सहकर्मियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की भी कामना की है।

गुटेरेस ने गुरुवार को एक बयान में कहा,”इस तरह की घटना को अंजाम देकर सोमालिया में शांति और स्थिरता कायम करने तथा सोमालियाई लोगों और सरकार को समर्थन जारी रखने के संयुक्त राष्ट्र के मजबूत संकल्प को कम नहीं किया जा सकता।

गुटेरेस ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र कर्मियों के खिलाफ जानबूझकर किया गया यह सशस्त्र हमला अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कानून का उल्लंघन है। उन्होंने सोमाली अधिकारियों से हमले की जांच करने और इसके लिए जिम्मेदार लोगों को तेजी से न्याय के दायरे में लाने का आग्रह भी किया है। आतंकवादी संगठन अल-शबाब ने संरा परिसर में हुए हमले की जिम्मेदारी ली है।