श्रीनगर-लद्दाख के बीच हादसे में मारे गए इतने लोग, मृत शरीर विमान से लाए जाएंगे जयपुर

श्रीनगर-लद्दाख के बीच शनिवार को हादसे में मारे गए लाेगाें के मृत शरीर विमान से जयपुर लाए जाएंगे. सीएम के आदेश के साथ ही भीलवाड़ा एवं लेह जिले के प्रशासनिक ऑफिसर इस तैयारी में जुट गए.

परिजनाें के लेह पहुंचने पर विधिकऔपचारिकताके बाद मृत शरीर रवाना किए जाएंगे. संभवत: पालड़ी में सामूहिक अंतिम संस्कार हाेगा.

इस तरह हुआ था हादसा

जानकारी के मुताबिक जिला मुख्यालय से करीब तीन किलाेमीटर दूर, काेठारी नदी के दूसरी तरफ बसे पालड़ी गांव के बागरिया बस्ती में रहने वाले दंपती पप्पू और प्रेम, इनके पांच बेटे-बेटियाें तथा लांबिया स्टेशन निवासी नंदू और उसके बेटे की माैत शनिवार काे जम्मू और कश्मीर में लेह के पास ट्रक पलटने से हाे गई. ये सभी वहां खजूर के बने झाड़ू बेचने गए हुए थे.वहां के गांवाें में झाड़ू बेचकर लेह आते समय ये सीमेंट भरे ट्रक में बैठ गए.

शवों को विमान से लाया जायेगा

इसी के साथ ट्रक असंतुलित हाेकर पलट गया था. लांबिया स्टेशन निवासी भैरू बागरिया वहां के खलसी स्थित अस्पताल में भर्ती है. उसकी तबीयत खतरे के बाहर बताई जा रही है.रविवार काे कांग्रेस पार्टी जिला अध्क्षय पालड़ी पहुंचे. उन्हाेंने परिजनाें काे सांत्वना दी. परिवार के आर्थिक दशा बताते हुए सीएम अशाेक गहलाेत से फाेन पर वार्ता की. सीएम के आदेशपर जयपुर से अधिकारियाें ने जम्मू और कश्मीर प्रशासन से बात की. इसमें तय हुआ कि सभी शवाें काे विमान से जयपुर लाया जाएगा.