श्रीदेवी की पुण्यतिथि से पहले पति बोनी कपूर ने रखी ये पूजा

दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी के पति बोनी कपूर, बेटी जान्हवी व खुशी और देवर अनिल कपूर सहित पूरे परिवार ने 24 फरवरी को उनकी पहली पुण्यतिथि से पहले यहां गुरुवार को उनके लिए एक पूजा रखी.एक सूत्र ने कहा, “यह पूजा उनके मयलापोर बंगले में सुबह हुई, जहां करीबी दोस्त और रिश्तेदार पहुंचे थे.”

अभिनेता अजीत कुमार व उनकी पत्नी, ‘इंग्लिश विंग्लिश’ की निर्देशक गौरी शिंदे और फिल्मकार आर. बाल्की भी उपस्थित हुए.

कैसे हुई थी मौत
18 फरवरी को श्रीदेवी अपने पति बोनी कपूर और बेटी खुशी कपूर के साथ दुबई में अपने भांजे की शादी अटेंड करने के लिए गई थीं. 20 फरवरी को बोनी अपनी छोटी बेटी के साथ वापस लौट आए लेकिन फिर श्रीदेवी को सरप्राइज देने के लिए वापस दुबई गए. वहां उन्होंने श्रीदेवी को डिनर डेट पर जाने कि लिए मनाया. श्रीदेवी तैयार होने के लिए वॉशरूम जाती हैं. वहीं, उनके साथ एक हादसा हो जाता है. और बाथटब में डूबकर उनकी मौत हो जाती है.

देश की कला व सिनेमा में उनके महान योगदान के लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार व पद्मश्री से सम्मानित किया गया था.