श्रद्धांजलि देने पहुंचे पूर्व पीएम अटल बिहार वाजपेयी ,राष्ट्रपति-पीएम

पूर्व पीएम  बीजेपी (BJP) के महान नेता रहे अटल बिहार वाजपेयी (Atal Bihar Vajpayee) की आज पहली पुण्यतिथि (Death Anniversary) है अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने प्रातः काल से ही भाजपा नेता स्मृति स्थल ‘सदैव अटल’ पहुंचने लगे थे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह  मनोज तिवारी सहित कई बड़े नेता उन्हें श्रद्धांजलि लेने पहुंचे पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी का लंबी बीमारी के बाद 16 अगस्त, 2018 को निधन हो गया था


दिल्ली स्थित सदैव अटल स्मृति स्थल पर शुक्रवार को पूर्व पीएम अटल बिहार वायपेयी को पहली पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी गई इस मौके पर अटल बिहारी वाजपेयी की बेटी नमिता कौल भट्टाचार्य, पोती निहारिका समेत परिवार के भी कई अन्य मेम्बर वहां उपस्थित रहे उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी ट्विटर पर अटल बिहारी वाजपेयी को याद किया  उन्हें श्रद्धांजलि दी

अटल बिहारी वाजपेयी का अंतिम संस्कार दिल्ली स्थित राष्ट्रीय स्मृति स्थल पर किया गया था, जहां उनकी दत्तक पुत्री नमिता कौल भट्टाचार्या ने उन्हें मुखाग्नि दी थी पूर्व पीएमके निधन के बाद भाजपा ने उनकी अस्थियों को देश की 100 नदियों में प्रवाहित किया था पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को 2014 में देश के सर्वोच्च सम्मान ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया गया था

पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी पहली बार 1996 में पीएम बने लेकिन उनकी सरकार लंबे समय तक नहीं चल सकी अटल बिहारी वाजपेयी सरकार उस समय मात्र 13 दिन ही चल सकी थी 1998 में एक बार फिर अटली बिहारी वाजपेयी पीएम बने तब उनकी सरकार 13 महीने चली 1999 में तीसरी बार पीएम बने  5 वर्षों का कार्यकाल पूरा किया2004 के बाद तबीयत बेकार होने की वजह से उन्होंने पॉलिटिक्स से दूरी बना ली थी