शोपियां मुठभेड़ में शहीद हुए लास नायक नज़ीर अहमद वानी, जवान को दी गई श्रद्धांजलि

शोपियां मुठभेड़ में शहीद हुए लास नायक नज़ीर अहमद वानी को सोमवार को श्रद्धांजलि दी गई। बीबी कैंट श्रीनगर में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में चिनार कोर कमांडर लेफिटनेंट जनरल एके भटट तथा सभी आला अधिकारियों व जवानों ने शहीद जवान को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इसके अलावा सुरक्षा एजेंसियों के उच्च अधिकारियों ने भी जवान को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

शोपियां मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए लास नायक नज़ीर अहमद एक बहादुर जवान थे। उन्हें अगस्त 2007 तथा 2018 में सेना मेडल से नवाज़ा गया था। नज़ीर अहमद 2004 में सेना में भर्ती हुए थे। सेना के एक अधिकारी ने बताया कि वानी सेना में शामिल होने से पहले खूंखार आतंकी थे। उन्होंने बाद में हिंसा के रास्ते को छोड़कर देश सेवा के लिए सेना में शामिल हो गए।

बता दें कि रविवार को शोपियां जिले के बटागुंड क्षेत्र में सुरक्षाबलों तथा आतंकियों के बीच मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने 6 आतंकियों को मार गिराया जबकि इस दौरान सेना का लास नायक नज़ीर अहमद शहीद हो गए।