शोएब अख्तर ने वीरेंद्र सहवाग की इस पाकिस्तानी खिलाड़ी से करी तुलना, तो मिला ये जवाब

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का मानना है कि वीरेंद्र सहवाग के दौर में खेलने वाले पाकिस्तानी खिलाड़ी इमरान नजीर इस आक्रामक भारतीय से अधिक प्रतिभाशाली थे, लेकिन अधिक समझदार नहीं थे। और साथ ही उन्हें देश के क्रिकेट प्रशासन से भी सहयोग नहीं मिला। अख्तर को लगता है कि पाकिस्तान ने नजीर की प्रतिभा की कद्र नहीं की।

उन्होंने कहा कि जब उसने इंडिया के विरूद्ध एक अभ्यास मैच में आक्रामक शतक लगाया था तो मैंने इमरान नजीर को निरंतर खिलाने की बात कही, लेकिन प्रशासन ने बात नहीं सुनी। नजीर ने पाकिस्तान के लिए सिर्फ 8 टेस्ट मैच खेले और उनमें 427 रन बनाए, जबकि 79 वनडे में उन्होंने देश के लिए 1895 रन जोड़े। वहीं, सहवाग ने इंडिया के लिए 104 टेस्ट में 8586 रन और 251 वनडे में 8273 रन बनाए।