शेयर में देखने मिली 10% की कमजोरी

बुधवार को DHFL के शेयर में करीब 10% की कमजोरी देखने मिली. कल कोबरापोस्ट ने DHFL के 31,000 करोड़ की गड़बड़ी का खुलासा किया था जिसके बाद कंपनी ने सफाई भी दी थी अब लगता है लेकिन कंपनी की सफाई का कोई असर नहीं हुआ. शेयर आज भी जमकर टूटा है.

अपनी एक पड़ताल में कोबरापोस्ट ने देश के सबसे पड़े वित्तीय घोटाले का दावा किया है. यह घोटाला 31 हजार करोड़ रुपये से भी ज्यादा का है. दावा किया गया है कि डीएचएफएल कंपनी की तरफ से इस हजारों करोड़ के घोटाले को अंजाम दिया गया है.

तीसरी तिमाही के नतीजों के बाद एक्सिस बैंक का शेयर चढ़ा

एक्सिस बैंक के शेयर में तिमाही नतीजों के बाद जबरदस्त तेजी देखने को मिली. एक्सिस बैंक का शेयर करीब 6% चढ़ गया.

कंपनी की ब्याज से आय में 18% की बढ़ोतरी हुई है और मुनाफा करीब 2.5 गुना बढ़ गया है

बाजार में लगातार तीन दिन गिरने के बाद आज बुधवार को बाजार में तेजी के साथ शुरुआत हुई. हांलाकि बाजार में भारत पेट्रोलियम, अदानी ग्रुप और HDFC ट्विंस जैसे शेयरों में बिकवाली हावी रही.

बुधवार को भारतीय करेंसी रुपए में हल्की कमजोरी के साथ शुरुआत हुई. डॉलर के मुकाबले रुपया 0.38% कमजोरी के साथ खुला.

बजट के पहले निवेशकों को क्या करना चाहिए? अभी पैसा लगाएं या रुक जाएं? अभी रुकें या चुनाव तक ही रुक जाएं? ये ऐसे सवाल हैं जो अगर किसी के मन में उठ रहे हैं तो बिलकुल सही है. पैसा बचाना और कमाना है तो ऐसे सवाल उठना और उनका जवाब बहुत जरूरी है.