शेयर मार्केट में बढ़त के साथ देखने को मिली आरंभ 

शेयर मार्केट में गुरुवार को बढ़त के साथ आरंभ देखने को मिली. सेंसेक्स 100 अंकों की तेजी के साथ खुला. वहीं रुपया भी 35 पैसे मजबूत हुआ.

सेंसेक्स 130 अंक की बढ़त के साथ 35,329 के स्तर पर  निफ्टी 40 अंक चढ़कर 10,636 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. महान शेयरों में टेक महिंद्रा, जी एंटरटेनमेंट, टीसीएस, यस बैंक, एचसीएल टेक, ओएनजीसी, विप्रो  वेदांता 2.5-1.2 प्रतिशत तक उछले हैं.

मिडकैप शेयरों में भारतीय होटल्स, डिवीज लैब, एम्फैसिस  टोरेंट क्षमता 5-1.5 प्रतिशत तक चढ़े हैं. स्मॉलकैप शेयरों में ताज जीवीके, केसोराम, रॉयल ऑर्किड, महा सीमलेस  एंड्र्यू यूल 14-8.2 प्रतिशत तक मजबूत हुए हैं.

71 के करीब आया रुपया

रुपया लगातार सातवें दिन मजबूती की राह पर है. क्रूड में कमजोरी के चलते रुपया 35 पैसे मजबूत होकर प्रति डॉलर 71.11 के स्तर पर खुला.पिछले कारोबारी दिन भी रुपये में मजबूती देखने को मिली थी  डॉलर के मुकाबले रुपया 19 पैसे की बढ़त के साथ 71.45 के स्तर पर बंद हुआ था.