शिवसेना ने कहा मोदी के नेतृत्व में बनेगा ये मंदिर

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के भ्रमण से एक दिन पहले राज्यसभा सांसद  पार्टी प्रवक्ता संजय राउत तैयारियों का जायजा लेने अयोध्या पहुंचे.

इस दौरान उनके सुर बदल हुए नजर आए. लोकसभा चुनाव के पहले जब शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे अपने दल बल के साथ अयोध्या आए थे तो वह केन्द्र सरकार पर मंदिर मामले को लेकर हमलावर थे. शिवसेना प्रमुख ने अयोध्या में नारा दिया था पहले मंदिर फिर सरकार पर अब उसका रुख नरम है. इस बार वह पीएम नरेंद्र मोदी  गृहमंत्री अमित शाह का गुणगान करते नजर आए. बता दें कि उद्धव 18 सांसदों के साथ सपरिवार रविवार को रामलला के दर्शन करेंगे.

महाराष्ट्र चुनाव में राम मंदिर मामला नहीं
संजय रावत ने मीडिया से वार्ता में बोला कि आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अयोध्या का राम मंदिर मामला नहीं रहेगा. भाजपा  शिवसेना का पैक्ट हिंदुत्व के मामले पर है.यह मामला राजनीतिक और चुनावी नही हैं. उन्होंने कहा, ‘पीएम मोदी  शिवसेना की भारी जीत में मंदिर मामले की कोई किरदार नहीं रही. यह चुनाव मंदिर मामले को अलग रख कर जीता गया है. मंदिर प्रकरण पर उच्चतम न्यायालय के निर्णय पर बोला न्यायालय मंदिर के पक्ष मे निर्णय देगा इस पर हमें विश्वास है, नहीं तो जनता की न्यायालय उससे शक्तिशालीहै. वह मंदिर पर निर्णय दे देगी. जनता की ताकत से ही प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी इतने शक्तिशाली पीएम बने हैं.‘ संजय राउत ने बोला कि उन्हें पूरा भरोसा है कि अगले लोकसभा चुनाव के पहले राम मंदिर का निर्माण प्रारम्भ हो जाएगा. अगला चुनाव मंदिर पर आखिरी चुनाव होगा. मंदिर पर निर्णय की घड़ी करीब है.

हिंदुत्व के मुद्दों को शाह निपटा देंगे
संजय राउत ने कहा, ‘अमित शाह शक्तिशाली गृहमंत्री हैं. हिदुत्व के तीन मुद्दों अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण, धारा 370  धारा 35 ए की समापन को लेकर लोकसभा का चुनाव लड़ा गया था. शाह तीनों का हल निकाल लेंगे.‘ संजय राउत ने कहा, ‘पिछले अयोध्या भ्रमण मे राम मंदिर को लेकर माहौल गर्म था. नारा था पहले मंदिर फिर सरकार लेकिन पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद नारा बदल गया. यह पहले देश फिर मंदिर हो गया था जिस पर प्रचंड बहुमत मिला. अब यही ताकत राम मंदिर का निर्माण भी करवाएगी. पिछली अयोध्या यात्रा में बोला था कि चुनाव के बाद विजयी सांसदों के साथ राम लला का दर्शन करने आएंगे. उसी क्रम मे शिवसेना प्रमुख 18 सांसदों के साथ रविवार को रामलला का दर्शन करने अयोध्या आ रहेंहैं. यह आस्था का दौरा है राजनीतिक नहीं.

केवल ढाई घंटे का होगा दौरा
संजय राउत ने बताया कि शिवसेना प्रमुख का रविवार का अयोध्या दौरा केवल ढाई घंटे का होगा. वह प्रातः काल 9 बजे अयोध्या हवाई पट्टी पर प्लेन से उतरेंगे.अपने परिवार  18 शिवसेना सांसदों के साथ रामलला का दर्शन कर होटल पंचशील में 11 बजे प्रेस बातचीत करेंगे. इसके बाद वापस मुंबई लौट जाएंगे.