ज़ैन के बारे में बात करें तो उनका जन्म 5 सितंबर 2018 को हुआ. ज़ैन शाहिद और मीरा के छोटे बेटे हैं और उनकी बेटी का नाम मीशा है. कहा तो ये जाता है कि शाहिद की जिंदगी में ज़ैन की एंट्री भले ही बाद में हुई लेकिन उनकी मां नीलिमा के मुताबिक ज़ैन का नाम मीशा के जन्म के समय ही तय कर लिया गया था.