शाहरुख की इस हीरोइन को पाकिस्तानी एक्टर ने बनाया माँ , जानकर लोग हो रहे हैरान

पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान (Mahira Khan) पर कुछ दिन पहले फिरदौस जमाल ने विवादित बयान दिया था. जमाल ने माहिरा को ना केवल उम्रदराज बोला बल्कि उन्हें औसत दर्जे की मॉडल भी बताया.

Related image

फिरदौस जमाल के इस बयान के बाद कई एक्ट्रेस माहिरा के समर्थन में उतरीं. साथ ही उन्होंने फिरदौस को खरी-खोटी भी सुनाई. अब इस सारे टकराव पर माहिरा खान ने पोस्ट पर फिरदौस जमाल को करारा जवाब दिया है. माहिरा का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

माहिरा खान ने लिखा- ‘उन सभी लोगों का शुक्रिया जिन्होंने मेरा साथ दिया. मैंने उन लोगों से कुछ भी नहीं बोला था इसलिए समर्थन मिलना व भी खास हो जाता है. बतौर कलाकार मैं अपनी इंडस्ट्री पर गर्व करती हूं.

मैं अपने सीनियर कलाकारों की आभारी हूं. मैं अपने आप पर गर्व महसूस करती हूं व अपने सफर पर भी. मैं गर्व से कह सकती हूं कि जो ठीक था मैंने वही किया, ना कि वो जो दूसरों को मेरे लिए ठीक लगा. मैं ऐसा आगे भी करती रहूंगी. इंशा अल्लाह.’

माहिरा ने आगे लिखा- ‘दुनिया में बहुत सारे लोग नफरत करने वाले हैं, इसलिए प्यार को चुनिए. अन्य लोगों की राय के प्रति सहिष्णु हों व लड़ाई को मानसिकता के खिलाफ होने दें, क्योंकि एक पास महिला होना लोगों के लिए डरावने विचार से कम नहीं है. एक-दूसरे को चुनना बंद करें ताकि यह उद्योग व हमारा देश किसी दूसरे की तरह न पनपे.’ माहिरा खान के इस पोस्ट को उनके फैंस पसंद कर रहे हैं व उन्हें समर्थन दे रहे हैं.