वोट डालने के बाद कंगना ने कांग्रेस के लिए कहें ये शब्द…

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में महाराष्ट्र की 17 लोकसभा सीटों पर मतदान प्रक्रिया पूरी हुई है. इस दौरान रेखा, प्रियंका चोपड़ा जोनस, माधुरी दीक्षित नेने, उर्मिला मातोंडकर, शंकर महादेवन, परेश रावल, रवि किशन और कंगना रनौत सहित बॉलीवुड कई हस्तियों ने अपना वोट डाला.

मुंबई में वोट डालने के बाद कंगना रनौत ने कहा- ये बहुत महत्वपूर्ण दिन है. ये दिन पांच सालों में एक बार आता है. मेरा निवेदन है कि इसका इस्तेमाल करें. मुझे लगता है कि मेरा देश इस समय सही मायने में आजादी का मजा ले रहा है. क्योंकि इससे पहले हम सब मुगल, ब्रिटिश और इटालियन सरकार के गुलाम थे.

कंगना ने आगे कहा, ‘पहले तो हमारा देश गुलाम ही था और हमारे राजनेता लंदन में चिल कर रहे थे. इसके बाद देश में गरीबी, प्रदूषण को लेकर जो दुर्दशा हुई वो कांग्रेस के शासन में हुई. इससे बुरी स्थिति हो नहीं सकती थी. अब स्वराज और स्वधर्म का वक्त आ चुका है. इसलिए हमें बड़ी संख्या में देश के लिए वोट करना चाहिए.’