धोनी का नाम मिलने से जाहिर है अब रांची के क्रिकेट फैंस पर JSCA स्टेडियम के साउथ पवेलियन क्रेज सिर चढ़कर बोलेगा. इसके टिकट के लिए होड़ भी देखने को मिल सकती है. बहरहाल, साउथ पवेलियन का नाम अगर धोनी के नाम पर पड़ा तो स्टेडियम का नॉर्थ पवेलियन JSCA के पूर्व अध्यक्ष अमिताभ चौधरी के नाम से जाना जाएगा.