वास्तु शास्त्र के अनुसार कमरे में लगाए ये, फिर देखे कमाल

धन लाभ के लिए ड्राइंग रूम में हंस की बड़ी-सी तस्वीर लगाएं। इससे आपके घर में बरकत बनी रहेगी। इस कमरे में समुद्र किनारे दौड़ते हुए घोड़ों की तस्वीर लगाना अच्छा रहता है।

इस कमरे में भगवान के चित्र लगाना चाहते हैं तो पूर्व और उत्तर दिशा इसके लिए शुभ है।  उड़ते हुए पक्षियों का चित्र लगाने से भी शांति और खुशी के साथ ही समृद्धि का अहसास होता है।

ड्राइंग रूप में अपने पूरे पारिवार का फोटो जरूर लगाना चाहिए। इससे परिवार में प्रेम बना रहता है और वैचारिक मतभेद नहीं होते। ये फोटो दक्षिण-पश्चिम दिशा में लगाना चाहिए।

ड्राइंग रूम में हरेभरे सुंदर पहाड़ या उड़ते हुए पक्षी का चित्र लगा सकते हैं। ऐसी तस्वीरों से आत्मविश्वास और मनोबल बढ़ता है। ड्राइंग रूम में आप तैरती हुए मछलियों के चित्र भी लगा सकते हैं। इससे भी तरक्की और खुशहाली के मार्ग खुलते हैं।

वास्तु शास्त्र के अनुसार इस कमरे में लगाए गए चित्र हमारे मनो-मस्तिष्क को प्रभावित करते हैं। साथ ही निगेटिव और पॉजिटिव एनर्जी भी उत्पन्न करते हैं। आगे जानिए ड्राइंग रूप में किस तरह के चित्र लगाने चाहिए.