वापस अमेरिका के लिए निकलीं तनुश्री दत्ता

मीटू मूवमेंट साल 2018 में कई बड़ी हस्तियों को कटघरे में ले आया। तनुश्री दत्ता ने सबसे पहले अमेरिका से आकर नाना पाटेकर पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया था। तब से बॉलीवुड में मीटू के मामलों की भरमार हो गई। कई सारी एक्ट्रेस ने एक्टर्स और निर्देशकों पर यौन दुर्व्यवहार के आरोप लगाए। इसमें एक नाम आलोकनाथ का भी थी जिनपर लेखक विंता नंदा ने रेप का आरोप लगाया था।

ऐसे में अपने आरोपों से बड़ा भूचाल ला चुकीं तनुश्री दत्ता अब अमेरिका लौट रही हैं और कमाल ये है कि उन्होंने इस मुहीम को श्रेय लेने से इंकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि मीडिया ने एक साधारण इंसान को हीरोइन बना दिया। मैंने ऐसा कुछ नहीं किया, बस मेरे जरिए समाज के कुछ लोग जागरुक हुए। जाते हुए उन्होंने कहा कि मैं अमेरिका में रहती हूं और आखिरकार मुझे वहीं लौटना था। ये किसी लंबी छुट्टी जैसा हो गया।

तनुश्री दत्ता ने कहा कि मैं भारत वापस आउंगी लेकिन अभी के लिए यहां रह रहे अपने परिवार और दोस्तों को मिस करूंगी। मीटू आंदोलन को लेकर उन्होंने कहा कि इसे मुझपर निर्भर नहीं होना चाहिए। जो पहल किसी एक के भरोसे पर रह जाती है तो वह आगे कारगर नहीं रहती।