जल्द मार्किट में अपने दूसरे 5G फोन को भी लॉन्च करेगी वनप्लस कंपनी, यह होगा ख़ास

चाइना की प्रीमियम Smart Phone मेकर कंपनी वनप्लस ( OnePlus ) दूसरे 5G फोन पर कार्य कर रही है. इसकी जानकारी देते हुए कंपनी ने बताया है कि इसे इसी वर्ष 2019 से पहले पूरा कर लिया जाएगा. रिपोर्ट की माने तो कंपनी का अगला 5G Smart Phone OnePlus 7T होने कि सम्भावना है.

फिलहाल हाल में लॉन्च हुआ OnePlus 7 Pro 5G को कुछ चुनिंदा ही जगहों पर ही उपल्बध कराया गया है. लेकिन कंपनी के दूसरे 5G Smart Phone को ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा. कंपनी के सीईओ पीट लाउ ( Pete Lau ) ने कहा, “अगर आप 2020 में प्रीमियम Smart Phone बनाना चाहते हैं तो आपको 5G टेक्नोलॉजी से लैस होना होगा”. उन्होंने आगे बोला कि “हमारा मानना है कि अगले वर्ष 5G टेक्नोलॉजी के विकास से हम बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं. आने वाले 5G युग के साथ, हम  अधिक निवेश करने जा रहे हैं.

अभी वैसे कंपनी के पास पहला 5G Smart Phone OnePlus 7 Pro ही है. बता दें अब तक लॉन्च हुए 5G मॉडल्स में से OnePlus 7 Pro 5G सबसे बेहतर साबित हुआ है. OnePlus 7 Pro में 6.67-इंच का डिस्प्ले है  Smart Phone में स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट का प्रयोग किया गया. फोन एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड OxygenOS 9.5 पर रन करता है. क्षमता के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गयी है, जो 30W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें पहला कैमरा 48 मेगापिक्सल, दूसरा 16 मेगापिक्सल  तीसरा 8 मेगापिक्सल का है. वहीं फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया है.