लोकसभा चुनाव 2019: गोरखपुर में पहली बार CM योगी ने कुछ इस अंदाज़ में किया मतदान

11 अप्रैल को शुरू हुए लोकसभा चुनाव के लिए आज सातवें और आखिरी चरण में वोटिंग होनी है। आज 8 राज्यों की 59 सीटों पर वोटिंग हो रही है। प्रदेश की सभी13 सीटों पर मतदाता केंद्रों के बाहर अभी से लाइनों में लगे हैं।

सुबह सबसे पहले वोट डालने पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ पोलिंग बूथ नंबर 246 में वोट डाला।  मुख्यमंत्री ने गोरखपुर शहर के प्राथमिक पाठशाला गोरखनाथ, झूलेलाल मंदिर के सामने स्थित मतदान केंद्र में मतदान किया।

मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक चलेगा। राबर्ट्सगंज में मतदान शाम को चार बजे तक ही होगा। उत्तर प्रदेश में अंतिम चरण में महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मीरजापुर और राबर्ट्सगंजसंसदीय क्षेत्रों में चुनाव होगा। मतदान की अवधि सुबह सात से शाम छह बजे तक होगी।

नक्सल प्रभावित राबर्ट्सगंज लोकसभा सीट के चकिया, दुद्धी और राबर्ट्सगंज विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात से शाम चार बजे तक ही वोट डाले जाएंगे। भारत निर्वाचन आयोग ने सातवें चरण में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।