लोकसभा चुनाव 2019 का काउंट डाउन प्रारम्भ

लोकसभा चुनाव 2019 का काउंट डाउन प्रारम्भ हो गया है दिल्ली में चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारियों के लिए 2 दिन का मंथन करने जा रहा है 11 12 जनवरी को होने वाली इस मीटिंग के लिए चुनाव आयोग ने सभी 29 राज्यों  7 केंद्र शासित प्रदेशों के CEO यानि चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर्स को दिल्ली बुलाया है इस मीटिंग में हर राज्य के CEO क्षमता पॉइंट प्रेजेंटेशन के जरिए, अपने राज्य में चुनाव को लेकर तैयारियों की जानकारी देंगे

सूत्रों की माने तो इस मीटिंग में चुनाव आयोग मतदाता सूची को लेकर राज्यों से रिपोर्ट लेगा इस मीटिंग में आयोग की तरफ से सभी चीफ इलेक्टोरल ऑफीसर्स को EVM  VVPAT से जुड़ी जानकारी देने के लिए DEMO की व्यवस्था भी की गई है क्योंकि राष्ट्र का ये पहला ऐसा चुनाव होगा जिसमें सभी पोलिंग पर EVM के साथ साथ VVPAT का प्रयोग होगाचुनाव आयोग ने राष्ट्र के करीब 10 लाख पोलिंग बूथ के लिए 40 लाख EVM  VVPAT का इंतेजाम किया है

साथ ही सुरक्षा को लेकर भी राज्यों के दशा के हिसाब से रिपोर्ट ली जाएगी ताकि बाद में गृह मंत्रालय के साथ चुनाव को लेकर होने वाली मीटिंग में उस रिपोर्ट को पेश किया जा सकेचुनाव आयोग की तैयारियों के मुताबिक 2019 के लोकसभा चुनाव अपने समय से होंगे

ऑनलाइन एवं ऑफलाइन सेवाओं की स्थिति की भी होगी समीक्षा
मीटिंग में जानकारी देंगे कि आयोग की अपेक्षा के अनुरूप चुनाव प्रक्रिया को मतदाता हितैषी बनाने, विशेष रुप से दिव्यांग मतदाताओं के लिये विशिष्ट इंतजामों के तहत क्या तरीकाकिए गए हैं मीटिंग में मतदाताओं की सहूलियत के लिए शुरु की गई औनलाइन एवं ऑफलाइन सेवाओं की मौजूदा स्थिति की भी समीक्षा की जाएगी

गौरतलब है कि 2014 में हुए लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान मार्च के पहले सप्ताह में किया गया था 2014 में 7 अप्रैल से लेकर 12 मई तक 9 चरणों में मतदान हुए थे  16 मई को नतीजों का ऐलान हुआ था