लॉकडाउन को लेकर सामने आई ये बड़ी खबर, दो दिसंबर से…

कोविड-19 (Covid-19) के मद्देनजर घर पर रहने जैसे नियमों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे समूह ‘सेव अवर राइट्स यूके’ ने कहा है कि शनिवार (Saturday) को उसकी ओर से लॉकडाउन (Lockdown) के विरोध में प्रदर्शन किया गया.

 

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने 31 अक्टूबर को इंग्लैंड में दूसरे लॉकडाउन (Lockdown) की घोषणा की थी जो पांच नवंबर से शुरू हुआ तथा दो दिसंबर तक प्रभावी रहेगा. लॉकडाउन (Lockdown) के तहत लगी पाबंदियों में बड़ी संख्या में लोगों के एकत्रित होने पर रोक है.

मध्य लंदन में लॉकडाउन (Lockdown) के विरोध में हो रहे प्रदर्शन के दौरान पुलिस (Police)कर्मियों ने 155 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. कोविड-19 (Covid-19) महामारी (Epidemic) के बीच लोगों को एकत्र होने से रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है.

मेट्रोपॉलिटन पुलिस (Police) ने कहा है कि गिरफ्तार किए गए लोगों पर कोरोना (Corona virus) के प्रसार को रोकने संबंधी नियमों का उल्लंघन करने, एक पुलिस (Police) अधिकारी से मारपीट करने तथा मादक पदार्थ रखने जैसे आरोप हैं.