लुक्‍का-छिप्‍पी खेल रहे कुछ सितारों ने नए वर्ष के साथ ही अपने रिश्‍ते पर लगा दी मुहर

आज प्रातः काल के उगते सूरज के साथ ही पूरी संसार ने नए वर्ष का स्‍वागत किया है 2019 के इस आगाज को बॉलीवुड ने भी बहुत ज्यादा मजेदार अंदाज में सेलीब्रेट किया है लेकिन इसी के साथ ही अभी तक अपने रिश्‍ते को लेकर लुक्‍का-छिप्‍पी खेल रहे कुछ सितारों ने भी नए वर्ष के साथ ही अपने रिश्‍ते पर भी कुछ मजेदार अंदाज में मुहर लगा दी है जी हां, जहां परिवार के साथ मनाया है, तो वहीं अभी तक अपने रिश्‍ते को लेकर चुप्‍पी साधेर भी हाथ में हाथ डाले नए वर्ष पर साथ नजर आए हैं

न्‍यू ईयर ईव मनाने के लिए आलिया भट्ट न्‍यूयॉर्क रवाना हुईं, जहां उन्‍होंने रणबीर कपूर के पूरे परिवार के साथ वर्ष का यह आखिरी दिन मनाया रणबीर कपूर की मां  एक्‍ट्रेस रहीं नीतू सिंह ने अपने इंस्‍टाग्राम पर एक तस्‍वीर शेयर की है, जिसमें वह अपने पति ऋषि कपूर, बेटी ऋद्धिमा कपूर, बेटे रणबीर कपूर के साथ नजर आ रही हैं इस तस्‍वीर में कपूर परिवार के साथ आलिया भी रणबीर के पास बैठी दिख रही हैं

वहीं  उनके परिवार के साथ मनाया है सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इन तस्‍वीरों में अर्जुन, मलाइका के कंधे पर हाथ रखे नजर आ रहे हैं वहीं इस कपल के साथ अर्जुन के चाचा संजय कपूर, उनकी पत्‍नी माहीप कपूर  करण जौहर भी नजर आ रहे हैं यह तस्‍वीर संजय कपूर ने शेयर की है  इसके साथ कैप्‍शन दिया है, ‘फैमली’

बता दें क‍ि ऋषि कपूर लंबे समय से इन दिनों न्‍यूयॉर्क में हैं  वहां अपनी बीमारी का उपचार करा रहे हैं ऐसे में उनकी पत्‍नी नीतू कपूर भी उन्‍हीं के साथ हैं रणबीर  आलिया अक्‍सर न्‍यूयॉर्क में उनके साथ समय बिताते नजर आए हैं