लिवरपूल ने टॉटेनहैम हॉटस्पर को 2-0 से हराकर बनी चैंपियंस

लिवरपूल ने टॉटेनहैम हॉटस्पर को 2-0 से हराकर चैंपियंस लीग-2019 का खिताब अपने नाम किया. स्पेन के मैड्रिड के वांदा मेट्रोपोलितानो स्टेडियम में खेले गए इस महामुकाबले में लिवरपूल की जीत के हीरो मोहम्मद सालाह  डिवॉक ओरिगि रहे. इन दोनों ने एक-एक गोल किया. उसने यह खिताब 14 वष बाद जीता.


इससे पहले उसने आखिरी बार 2005 में इटली के क्लब मिलान को हराकर खिताबी जीत पंजीकृत की थी. ओवरऑल देखा जाए तो यह उसका कुल छठा खिताब रहा.

मिश्र के मोहम्मद सालाह ने मुकाबले के प्रारम्भ होने के महज दूसरे मिनट में ही गोल दाग दिया. यह टूर्नमेंट के फाइनल में लगाया गया दूसरा सबसे कम समय में गोल रहा. पहले नंबर पर पाओलो माल्दिनी हैं. उन्होंने 2005 में मिलान की ओर से खेलते हुए लिवरपूल के विरूद्ध दागा था. यह गोल पहले मिनट में लगाया गया था.