लागू होने जा रहा ये नया कानून, सिगरेट-तंबाकू खरीदने वालों पर होगा सीधा असर

इसके अलावा इस ड्राफ्ट में होटल, पब, बार में बने स्मोकिंग जोन को हटाने का भी प्रस्ताव रखा गया है. साथ ही इसमें जुर्माने की रकम बढ़ाने की बात कही गई है.

सीधे तौर पर इस ड्राफ्ट के जरिए तंबाकू की ब्रिकी को कम करने की कोशिश है. माना जा रहा है कि उम्रसीमा 21 साल किए जाने के बाद युवाओं के तंबाकू सेवन के मामलों में कमी आएगी.

दरअसल, सरकार ने इस कानून में संशोधन करने के लिए एक ड्राफ्ट तैयार किया गया है. इसमें तंबाकू खरीदने की न्यूनतम उम्र को 18 से 21 किया जाना है. इसका मतलब है कि 21 साल से कम उम्र के लोग तंबाकू उत्पाद नहीं खरीद पाएंगे और दुकानदार उन्हें बेच भी नहीं सकता है.

इस ड्राफ्ट में खुली सिगरेट बेचने पर रोक लगाने का जिक्र भी है. अगर इस कानून में संसोशधन हो जाता है तो स्कूलों के 100 मीटर की दूरी में तंबाकू नहीं बेचा जा सकेगा, जो दूरी अभी 100 यार्ड है.

इस कानून में कई सेक्शन हैं. अलग-अलग सेक्शन के हिसाब से सार्वजनिक स्थान पर स्मोकिंग करने, तंबाकू उत्पाद के विज्ञापन, प्रमोशन करने, 18 साल से कम उम्र के बच्चों को तंबाकू उत्पाद बेचना, शैक्षणिक संस्थानों के चारों ओर 100 गज की परिधि में तंबाकू उत्पाद की बिक्री करने पर प्रतिबंध लगाया गया है. साथ ही इस कानून की वजह से ही तंबाकू प्रोडक्ट पर चेतावनी और फोटो लगी होती है.

इस कोट्पा कानून के जरिए ही 18 साल से कम व्यक्ति को तंबाकू बेचना, स्कूल के आस-पास कोई भी तंबाकू की दुकान ना होना जैसे नियम बनाए गए थे. इस कानून में कई नियम हैं, जिनका पालन ना करने पर अलग-अलग सजा का प्रावधान भी है.

सबसे पहले आपको बताते हैं कि आखिर ये कानून है क्या? दरअसल, भारत में सिगरेट और दूसरे तंबाकू प्रोडक्ट की बिक्री और उसके सेवन को लेकर 2003 में एक कानून बनाया गया था. इस कानून का नाम है सिगरेट एंड अदर टौबेको प्रोडक्ट एक्ट, जिसे कोट्पा भी कहते हैं.

भारत में सिगरेट और दूसरे तंबाकू प्रोडक्ट को लेकर एक कानून बना है, जिसमें संशोधन के लिए सरकार ने एक ड्राफ्ट तैयार किया है. माना जा रहा है कि इसमें जल्द ही बदलाव संभव है. ऐसे में जानते हैं कि आखिर ये कानून क्या है और इसमें अब कौनसे बदलाव करने पर विचार चल रहा है और इंडस्ट्री के लोग इससे इतने परेशान क्यों है… जानते हैं इस कानून से जुड़ी हर एक बात.

यह सब जानते हैं कि तंबाकू स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, लेकिन इस इंडस्ट्री से करोड़ों लोगों को रोजगार भी मिल रहा है. तंबाकू की बिक्री को लेकर कई नियम भी सरकार द्वारा बनाए गए हैं, जिसके दायरे में ही तंबाकू बेचा जा सकता है या इसका सेवन किया जा सकता है.

लेकिन, कुछ दिनों से इन नियमों को लेकर काफी बवाल मचा हुआ है. दरअसल, सरकार इन नियमों में बदलाव करते हुए इन्हें और कड़ा करना चाह रही है. वहीं, इस इंडस्ट्री से लोग इसके खिलाफ है, क्योंकि इससे उनके व्यापार पर असर पड़ने वाला है.