लांच होने के लिए तैयार नई Tata Safari, अगले महीने से बुकिंग शुरू

कंपनी की एक अन्य स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) हैरियर (Harrier) भी इसी डी8 प्लेटफॉर्म पर आधारित है। टाटा मोटर्स के विपणन प्रमुख (यात्री वाहन कारोबार इकाई) विवेक श्रीवत्स (Vivek Shrivats) ने एक आभासी अनावरण कार्यक्रम के दौरान संवाददाताओं से कहा कि इस मॉडल के लिये बुकिंग चार फरवरी से शुरू होगी। इसकी बिक्री फरवरी के अंत तक शुरू होने की उम्मीद है।

कंपनी ने कहा कि नई सफारी उस डी8 प्लेटफॉर्म पर तैयार की गयी है, जिसका इस्तेमाल लैंड रोवर (Land Rover) में किया जाता है। कंपनी ने कहा कि यह प्लेटफॉर्म भविष्य में इसे इलेक्ट्रिक (Electric) स्वरूप प्रदान करने या ऑल-व्हील ड्राइव संस्करण (All-wheel drive Version) में उतारने की सहूलियत देता है।

वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपनी नई एसयूवी सफारी (Safari) का मंगलवार को अनावरण (Unveil) किया। कंपनी ने कहा कि इसकी बुकिंग (Booking) अगले महीने से शुरू होने वाली है।