लद्दाख में भारत और चीन के बीच हुआ ये, भारी संख्या में नजर आए टैंक

भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में अपने बयान में कहा, मुझे सदन को यह बताते हुए ख़ुशी हो रही है कि हमारे दृढ़ इरादे और टिकाऊ बातचीत के फलस्वरूप चीन के साथ पैंगोंग झील के उत्तर और दक्षिणी तट पर सेना के पीछे हटने का समझौता हो गया है।

 

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को राज्यसभा में भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर बताया कि दोंनों देश पूर्वी लद्दाख में पैंगोंग झील को लेकर चल रहे विवाद पर सहमत हो गए हैं।

पैंगोंग झील के चीन के उत्तर और दक्षिण में डिस्‍एंगेजमेंट पर समझौता हो गया है। भारत-चीन ने मिलकर तय किया है कि अप्रैल 2020 से पहले की स्थिति को वापस लागू किया जाएगा। इस बीच सीमाओं पर जो निर्माण कार्य किए गए हैं उन्हें हटा दिया जाएगा।

भारत और चीन की सेनाओं में लद्दाख बॉर्डर पर करीब दस महीने से चल रहा तनाव कम होता दिख रहा है। दोनों देशों में सेनाओं को बॉर्डर से पीछे लेने पर सहमति बनने के बाद लद्दाख के पैंगॉन्ग त्सो झील पर सेनाओं की डिस्‍एंगेजमेंट की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यहां से एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दोनों सेनाएं टैंकों को वापस ले जा रही हैं।