लगातार छठे दिन डीजल के दाम में राहत मिलने का सिलसिला जारी

 मंगलवार को लगातार छठे दिन डीजल के दाम में राहत मिलने का सिलसिला जारी रहा और पेट्रोल के दाम में लगातार हो रही वृद्धि पर भी ब्रेक लग गया। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने लगातार पांच दिन की वृद्धि के बाद मंगलवार को पेट्रोल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया। हालांकि डीजल के दाम में कटौती जारी रही,दिल्ली और कोलकाता में डीजल के दाम में 11 पैसे जबकि मुंबई और चेन्नई में 12 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई। 

बता दें कि इस अभी तक देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल की कीमतों में लगभग 4 रुपये प्रति लीटर तक का इजाफा हो चुका है। इसी प्रकार डीजल के दाम में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। डायनामिक प्राइस व्‍यवस्‍था के तहत खुदरा पेट्रोल-डीजल की कीमतें क्रूड ऑयल की वैश्विक कीमतों के 15 दिनों के औसत पर निर्भर करती हैं। इसके अलावा पेट्रोल डीजल की कीमतें रुपया-डॉलर के विनिमय दरों पर भी निर्भर करती हैं।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम यथावत क्रमश: 72.78 रुपये, 74.86 रुपये, 78.40 रुपये और 75.59 रुपये प्रति लीटर दर्ज किए गए। चारों महानगरों में डीजल की कीमतें घटकर क्रमश: 66.80 रुपये और 68.59 रुपये प्रति लीटर, 69.97 रुपये और 70.59 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं।