लगातार घट रहा कोरोना का कहर, एक दिन में आये इतने केस

देश में एक दिन में संक्रमण के 2,11,298 नये मामले सामने आये थे. केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने कहा था कि राज्यों की सख्ती ही वजह से नये मामलों में लगातार गिरावट आ रही है, फिर भी देश में अभी उपचाराधीन मरीजों की संख्या अभी काफी ज्यादा है. ऐसे में राज्यों को सतर्क रहना होगा और नियमों में ज्यादा छूट देने से बचना होगा. चरणबद्ध तरीके से सख्ती में छूट दी जा सकती है.

पिछले 24 घंटे में देश भर में कोरोनावायरस संक्रमण की वजह से 3,660 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके साथ ही इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,18,895 हो गयी है.

अबतक भारत में कोरोना संक्रमण के 2,75,55,457 मामले सामने आ चुके हैं. जबकि 2,48,93,410 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं. देश में वैक्सीनेशन का काम भी तेजी से चल रहा है. अब तक 20,57,20,660 वैक्सीन की डोज लगायी गयी है.

मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में एक्टिव मामलों में 76,755 की कमी आयी है. अब तक 2,48,93,410 मरीज देश भर में कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं. देश में रिकवरी रेट इस समय 90.34 फीसदी है.

मंत्रालय ने कहा कि इसी प्रकार पॉजिटिविटी रेट में भी गिरावट दर्ज की जा रही है. विकली पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो यह 10.42 फीसदी है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 9 फीसदी है.

देश में कोरोनावायरस संक्रमण (Coronavirus) के मामले लगातार कम हो रहे हैं. शुक्रवार को एक दिन में 1 लाख 86 हजार के करीब नये मामले दर्ज किये गये हैं. यह पिछले 44 दिन में सबसे कम मामले हैं.

वहीं एक दिन में 2,59,459 लोग कोरोना संक्रमण से उबर चुके हैं. इसके साथ ही कुल एक्टिव मामलों में भी तेजी से कमी आ रही है. देश में अब एक्टिव मामले 23,43,152 हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी.