रेलवे के साथ कार्य करने का सुनहरा मौका, जल्द वेंडर मीट में इन उद्योगों की करेगा घोषणा

रिसर्च  डिजाइन का कार्य करने वाली संस्था Research Designs and Standards Organization (RDSO) 30 अगस्त को लखनऊ में मेगा वेंडर मीट का आयोजन कर रही है इस मेगा वेंडर मीट में कई उद्योगों को रेलवे के साथ कार्य करने का अच्छा मौका मिलेगा स्टार्टअप के लिए भी यह एक बेहतर मौका होगा

यहां मिलेंगे ढेरों मौके
RDSO रेलवे के कार्य आने वाले सामान के लिए नए वेंडरों की तलाश कर रहा है खास तौर पर ऐसे उत्पादों के लिए वेंडर तलाशे जा रहे हैं जिनके लिए वैसे तीन से कम सप्लायर उपस्थित हैं RDSO ने ऐसे आइटमों की लिस्ट तैयार की है इस तरह के आइटमों की लिस्ट RDSO की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है ऐसे में RDSO की इस मेगा वेंडर मीट में कई उद्योगों को नए प्रोडक्ट बनाने के ऑर्डर मिल सकते हैं रेलवे प्रमुख रूप से इलेक्ट्रिकल आइटम, सिग्नल एंड टेलिकॉम के आइटम, ट्रैक  मैकेनिकल आइटमों के वेंडर्स की तलाश कर रहा है

नहीं है कोई इंट्री फीस
RDSO के इस मेगा वेंडर मीट में जाने के लिए कोई इंट्री फीस नहीं ली जाएगी ये वेंडर मीट लखनऊ में RDSO के न्यू ऑडीटोरियम में 30 अगस्त प्रातः काल 11 बजे से प्रारम्भ हो जाएगा

मेक इन इंडिया को मिलेगी प्रियॉरिटी
RDSO के इस मेगा वेंडर मीट का एक उद्देश्य मेक इन इंडिया के तहत आवश्यकता के सामान तैयार करना भी है यदि कोई कंपनी किसी इम्पोर्ट होने वाले पुर्जे या आइटम को देश में बनाने को तैयार है तो उसे इस वेंडर मीट में यह मौका मिल सकता है