रेड लाइन पर परिचालन में देरी से यात्रियों को परेशानी

दिल्‍ली मेट्रो (Delhi Metro) की पटरी पर एक बार फिर से शख्‍स के कूदने का मामला सामने आया है. इसकी वजह से मेट्रो ट्रेन के परिचालन में देरी होने की खबर है. जानकारी के मुताबिक, यह मामला दिल्‍ली मेट्रो की रेड लाइन (Red line) की है. DMRC ने एक बयान जारी कर बताया कि रोहिणी वेस्‍ट मेट्रो स्‍टेशन पर एक यात्री पटरियों पर आ गया. इस वजह से इस रूट पर मेट्रो के परिचालन में देरी हो रही है. बता दें कि सुबह पीक ऑवर होने के कारण इस रूट से यात्रा करने वाले लोगों को परिशानियों का सामना करना पड़ा है. हालांकि, DMRC ने स्‍पष्‍ट किया है कि अन्‍य रूट पर मेट्रो की आवाजाही सामान्‍य है.


बता दें कि इधर कुछ महीनों में मेट्रो के आगे कूदकर आत्महत्या करने की घटनाएं बढ़ गई हैं. बीते 7 सितम्बर को मॉडल टाउन मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो के आगे कूदकर एक 26 वर्षीय महिला सोनाक्षी गर्ग ने आत्महत्या कर ली थी. पुलिस को दुर्घटना स्थल से एक सुसाइड नोट मिला था. इस आत्महत्या के बाद येलो लाइन पर सेवाएं बाधित हो गई थीं. पुलिस ने बताया था कि मृतका की पहचान पहाड़गंज की निवासी सोनाक्षी गर्ग के तौर पर की गई है.