रेखा ने मुंबई के बांद्रा इलाके में बूथ संख्या 283 पर डाला अपना वोट

17वें लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में सोमवार को नौ राज्यों की 71 सीटों पर वोटिंग हो रही है. इस चरण में उत्तर प्रदेश की 13 सीटों, बिहार की पांच सीटों, कश्मीर की एक सीट, पश्चिम बंगाल की आठ सीट  ओडिशा की छह सीटों पर मतदान है. इसके अतिरिक्त झारखंड की तीन, मध्य प्रदेश की छह सीटों  महाराष्ट्र की 17 सीटों पर वोटिंग हो रही है. मतदान करने के लिए प्रातः काल से ही कतारों में उत्साह दिख रहा है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, वसुंधरा राजे, रवि किशन, रेखा ने अपना वोट डाला. अपना वोट डालने के बाद गिरिराज सिंह ने लोगों से भी वोट डालने की अपील की. तस्वीरों में देखें  किन दिग्गजों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मतदान करने के बाद अपने ट्विटर एकाउंट पर लोगों से अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने  देश के प्रति अपना कर्तव्य निभाने की अपील की. उन्होंने लिखा- पहले मतदान फिर कोई कार्य   मैंने अपना कर्तव्य निभाया आपलोग भी पहले मतदान करे.

मुंबई उत्तर मध्य से बीजेपी प्रत्याशी पूनम महाजन ने वर्ली के पोलिंग बूथ नंबर 48 में मतदान दिया.
बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा ने मुंबई के बांद्रा इलाके में बूथ संख्या 283 पर अपना वोट डाला.
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से बीजेपी उम्मीदवार  एक्टर रवि किशन वोट डालने के लिए मतदान केन्द्र पहुंचे  कतार में लगे. उन्होंने अपना वोट डालने के बाद लोगों से भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की.

वोट डालने बूथ पहुंचे कन्हैया कुमार ने बोला कि बेगूसराय को बदनाम करने वाली ताकतों को मुंह की खानी होगी. कन्हैया यहां से सीपीआई के उम्मीदवार हैं. उनकी मुक़ाबला बीजेपीप्रत्याशी केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह  राजद प्रत्याशी तनवीर आलम से है.