रूस की रहने वाली इस लड़की के बालों पर फिदा हुए लोग

रूस की रहने वाली एक लड़की के बालों की लंबाई करीब 6 फ़ीट है और इस लड़की ने 14 सालों से अपने बालों को कभी कटवाया है। इस लड़की का नाम है डेरिया गुबानोवा, जो फिलहाल 27 साल की हैं। डेरिया ने 13 साल की उम्र में एक दोस्त से शर्त लगवाई थी जिसे पूरा कर जीतने के लिए आजतक बालों को नहीं कटवाया है।

दरअसल, डेरिया गुबानोवा अपने बालों की लंबाई के चलते ही सोशल मीडिया पर खासी लोकप्रिय भी हैं। उनकी हर पोस्ट पर लाखों में लोग प्रशंसा करते हैं, 6 फ़ीट लंबे बालों को देखकर ही लोग उनके दीवाने भी हो जाते हैं और इतने लंबे बालों का राज़ जानने को उत्सुक रहते हैं।

यही वजह है कि इंस्टाग्राम उनके फॉलोवर्स की संख्या 21 लाख से भी ज्यादा है। हर महिला चाहती है कि उसके बाल लंबे हों लेकिन, डेरिया के बालों की लम्बाई उनके लिए आइडियल है।

उनके दोस्तों का भी कहना है कि डेरिया काफी जिद्दी हैं इसीलिए जिद में उन्होंने ये कारनामा कर दिखाया है। आज डेरिया अपने दोस्त से लगाईं गई शर्त को पूरा करने के लिए पैर के पंजे तक बालों को लंबा कर कीर्तिमान बना चुकी हैं।