रिलायंस जियो को हुआ चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 64.7 फीसदी बढ़कर 840 करोड़ रुपये

रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) की कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) का बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 64.7 फीसदी बढ़कर 840 करोड़ रुपये हो गया है। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में रिलायंस जियो (Reliance Jio) को 510 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। हालांकि कंपनी की प्रति उपभोक्ता औसत आय (ARPU) में गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन उपभोक्ता बढ़ने के चलते कंपनी फिर भी अपनी आय बढ़ाने में सफल रही है। रिलायंस जियो (Reliance Jio) एक लिस्टेड कंपनी नहीं है, इस कारण इसका अलग से वित्तीय परिणाम जारी नहीं होता है, लेकिन रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के साथ इस कंपनी का वित्तीय परिणाम जारी होता है।

हालांकि Jio की प्रति उपभोक्ता औसत आय (ARPU) आय घटी

तिमाही दर तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में रिलायंस जियो (Reliance Jio) की प्रति उपभोक्ता औसत आय (ARPU) 130 रुपये से घटकर 126.20 रुपये पर आ गई। हालांकि चौथी तिमाही में रिलायंस जियो (Reliance Jio) के उपभोक्ताओं की संख्या में फिर बढ़ोतरी दर्ज हुई है। तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में रिलायंस जियो (Reliance Jio) के उपभोक्ताओं की संख्या 28.01 करोड़ से बढ़कर 30.67 करोड़ हो गई है।

रिलायंस जियो (Reliance Jio) की परिचालन आय बढ़ी

तिमाही के दौरान रिलायंस जियो (Reliance Jio) की परिचालन आय 55.8 प्रतिशत बढ़कर 11,106 करोड़ रुपये हो गई है। यह आय 2017-18 की इसी तिमाही में 7,128 करोड़ रुपये थी। पूरे वित्त वर्ष 2018-19 में रिलायंस जियो (Reliance Jio) का शुद्ध लाभ चार गुना होकर 2,964 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 723 करोड़ रुपये था।

रिलायंस जियो (Reliance Jio) का मार्च में प्रदर्शन

मार्च तिमाही में रिलायंस जियो (Reliance Jio) का कर पूर्व मुनाफा 2,585 करोड़ रुपये और पूरे वित्त वर्ष के लिए 8,704 करोड़ रुपये रहा। पूरे वित्त वर्ष 2018-19 में रिलायंस जियो (Reliance Jio) का परिचालन राजस्व 92.7 प्रतिशत बढ़कर 38,838 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो 2017-18 में 20,154 करोड़ रुपये था।

रिलायंस जियो (Reliance Jio) की सफलता पर क्या बोले मुकेश अंबानी

रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के सीएमडी मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने कहा, ‘रिलायंस जियो (Reliance Jio) में हमें 30 करोड़ ग्राहकों को सर्विस देकर गर्व है। इस स्तर पर डेटा और वायस ट्रैफिक में वृद्धि अप्रत्याशित है। रिलायंस जियो (Reliance Jio) का 4G LTE नेटवर्क जल्द ही देश के प्रत्येक जिले, तालुका, ग्राम पंचायत और गांव में होगा और 99 फीसदी आबादी इसके दायरे में हाेगी’ मोबाइल बिजनेस के बाद अब रिलायंस जियो (Reliance Jio) गीगाफाइबर (Jio GigaFiber) सर्विस पर फोकस दे सकेगी।