रिलायंस इंडस्ट्री ने रचा इतिहास, बनाया 9.5 लाख करोड़ का ये…

आरआईएल (RIL-Reliance Industries Ltd) देश में नंबर-1 बनी हुई है रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में आई तेजी के चलते कंपनी का बाजार कैप मंगलवार को 9.5 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है

रिलायंस इंडस्ट्रीज ऐसा करने वाली देश के पहली कंपनी बन गई है एक्सपर्ट्स का बोलना है टैरिफ बढ़ाने की खबरों के चलते सभी टेलीकॉम कंपनियों के शेयरों में तेजी आई है इसी का प्रभाव रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर पर दिख रहा है NSE (Nation Stock Exchange) पर रिलायंस का शेयर (12:45 PM) 3 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी के साथ कोराबार कर रहा है यह 1500 रुपये ऊपर बना हुआ है वहीं, वोडाफोन-आइडिया का शेयर 28 प्रतिशत उछल गया है इसके अतिरिक्त एयरटेल के शेयर में 6 प्रतिशत की तेजी बनी हुई है

देश की 10 सबसे बड़ी कंपनियों की लिस्ट यहां देखें (मार्केट कैप के लिहाज से मनीकंट्रोल पर जारी लिस्ट)

(1) रिलायंस इंडस्ट्रीज- मार्केट कैप – 9.5 लाख करोड़ रुपये
(2) टीसीएस (टाटा कंस्लटेंसी सर्विसेस)- मार्केट कैप-7.91 लाख करोड़ रुपये

(3) HDFC बैंक-मार्केट कैप-6.95 लाख करोड़ रुपये
(4) HUL (हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड) – मार्केट कैप-4.41 लाख करोड़ रुपये
(5) HDFC लिमिटेड-मार्केट कैप-3.83 लाख करोड़ रुपये

(6) ICICI बैंक– मार्केट कैप-3.21 लाख करोड़ रुपये

(7) कोटक महिंद्रा बैंक-मार्केट कैप-3.10 लाख करोड़ रुपये
(8) ITC (इंडियन टोबैको कंपनी)-मार्केट कैप-3.06 लाख करोड़ रुपये
(9) इन्फोसिस-मार्केट कैप-3.03 लाख करोड़ रुपये
(10)  भारतीय स्टेट बैंक –मार्केट कैप-2.92 लाख करोड़ रुपये