रियलमी अब अपना नया Smart Phone करेगा पेश

भारतीय मार्केट में अपनी ख़ास पहचान बना चुकी रियलमी अब अपना नया Smart Phone उतारने की तैयारी में हैं आपको जानकारी के लिए बता दें कि वह अपना नया फ़ोन U सीरीज में उतारने जा रही है U सीरीज में कंपनी पहला फ़ोन उतारेंगी  इसका नाम हैं Realme U1. खास बात यह हैं कि फ़ोन जल्द ही पेश किया जाएगा

प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, इस फ़ोन को इसी माह के अंत में पेश किया जाना हैं बताया जा रहा हैं कि 28 नवंबर 2018 को दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर फ़ोन पेश कर दिया जाएगा Realme U1 Smart Phone को मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाना हैं

इस फ़ोन में कई अहम फीचर आपको आकर्षित करेंगे रियलमी का यह फोन अब तक का सबसे पावरफुल सेल्फी कैमरा होगा इसे पहले कंपनी ने अपने Realme 2, Realme C1 Realme 2 Pro अमित 4 फ़ोन मार्केट में उतारे है यह उसका पांचवा Smart Phone होगा Realme U1 मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर के साथ आने वाला संसार का पहला Smart Phone होगा फ़िलहाल फ़ोन से जुडी अधिक जानकारी नही मिल सकी हैं