राम मंदिर निर्माण मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टली

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टली, अब 10 जनवरी को होगी सुनवाई. सुप्रीम कोर्ट 10 जनवरी को इस मामले की सुनवाई के लिए बेंच का गठन कर सकती है.

सुप्रीम कोर्ट में मौजूद हमारे सहयोगी सुचित्र मोहंती के मुताबिक मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई ने कहा, “10 जनवरी को इस मामले में आगे के आदेश उपयुक्त बेंच देगी.”

इस मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट के साल 2010 के फ़ैसले के ख़िलाफ सुप्रीम कोर्ट में 14 अपील की गईं हैं.

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अपने फ़ैसले में अयोध्या की 2.77 एकड़ ज़मीन सुन्नी वक़्फ बोर्ड, र्निमोही अखाड़ा और राम लला के बीच बराबर बांटने का फ़ैसला दिया था.

सुप्रीम कोर्ट में इस मामले में इससे पहले सुनवाई 29 अक्टूबर को हुई थी. तब सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि इस मामले में जनवरी के पहले हफ़्ते में ‘उपयुक्त पीठ’ के सामने सुनवाई होगी जो सुनवाई का प्रारूप तय करेगी.