रामपुर रोड स्थित होटल में रसियन बेली डांसर द्वारा कार्यक्रमों की दी गयी प्रस्तुति

नए साल का जश्न देश और दुनिया के साथ महानगर में भी पूरे धूम धाम से मनाया गया। शहर में सभी होटलों और फ़ार्म हाउस में विशेष इंतजाम किये गए थे। कहीं बॉलीवुडथीम तो कहीं कुछ और सभी ने अपने अपने तरह से नए साल का जश्न मनाया।
रामपुर रोड स्थित होटल में रसियन बेली डांसर द्वारा कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गयी। जिसे देख दर्शक मदहोश हो गए। इसके साथ ही कहीं से भी नए साल के जश्न में खलल की खबर नहीं है। कुछ जगह हंगामा कर रहे युवकों को पुलिस ने जरुर खदेड़ा था। लेकिन बड़ा हंगामा कहीं नहीं हुआ। रात भर पुलिस जश्न के दौरान सड़कों पर ही रही।

यहां बता दें कि नए साल के जश्न को लेकर पिछले दिनों से तैयारियां चल रहीं थी। जिसमें होटलों में ख़ास पैकेज रखे गए थे।