राफेल सौदे को लेकर राष्ट्र में चल रहे तमाम टकराव 

राफेल सौदे को लेकर भले ही राष्ट्र में तमाम टकराव  बहस चल रही हो, लेकिन एयर शो जब इस लड़ाकू विमान ने धड़कने थाम देने वाला प्रदर्शन किया तो हर निगाह इसे देखती रह गईं. राफेल ने आसमान में कुछ शानदार करतब दिखाए. एयर शो में भाग लेने के लिए तीन राफेल बंगलूरू पहुंचे हैं.

इनमें दो लड़ाकू विमानों को उड़ान भरनी है, जबकि एक विमान खड़ा रहेगा. राफेल ने मंगलवार को यहां एक्सरसाइज के दौरान वायुसेना के एरोबेटिक्स दल ‘सूर्य किरण’ के दो विमानों की हवा में हुई मुक़ाबला में जान गंवाने वाले विंग कमांडर साहिल गांधी को धीमी गति से उड़ान भरकर श्रद्धांजलि दी.

साहिल के सम्मान में जगुआर, तेजस  सुखोई-30 लड़ाकू विमानों ने ‘मिसिंग मैन’ (हवाई सलाम) फार्मेशन में उड़ान भरी. इस दौरान सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत, वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ  नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा भी मौजूद थे.