रानाघाट स्‍टेशन पर गाना गाने वाली महिला बनी स्टार

कभी रानाघाट स्‍टेशन पर लता मंगेश्‍कर का गाना गाकर अपना पेट पालने वाली रानू मंडल आज इंटरनेट स्‍टार बन चुकी हैं आज उनकी मधुर आवाज के लाखों दीवाने हो गए हैं कुछ दिनों पहले ही म्‍यूजिक डायरेकटर  सिंगर हिमेश रेशमिया ने किया, उसकी सिर्फ झलकी उन्‍होंने सोशल मीडिया पर शेयर की  हिमेश का यह वीडियो कुछ ही घंटों में सुपरहिट हो गया इस वीडियो में रानू उनकी आने वाली फिल्‍म ‘हैप्‍पी होर्डिं एंड हीर’ का गाना ‘तेरी मेरी कहानी’ गाती दिख रही थीं

इस वीडियो में ही गाते आपने सुना था, लेकिन अब यह पूरा गाना सामने आ गया हैफिल्‍म के इस गाने में हिमेश रेशमिया डबल भूमिका में दिख रहे हैं एक सीन में वह पगड़ी बांधे सरदार बने हुए दिख रहे हैं गाने में हिमेश का रोमांटिक अंदाज दिख रहा है सुनिए रानू मंडल की आवाज में यह पूरा गाना

स्वर कोकिला लता मंगेशकर की आवाज में गाने रेल्वे स्टेशन पर गाकर गुजारा करने वाली रानू मारिया मंडल आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं उनकी कहानी के लोगों के लिए किसी प्रेरणा की तरह कार्य कर रही है आज हर स्थान लोग उनके बारे में पढ़ने उनके ज़िंदगी के बारे में जानने के लिए बेताब है

रानू मंडल एक पश्चिम बंगाल के राना घाट रेलवे स्टेशन पर अपनी सुरीली आवाज़ में लता मंगेश्कर का फैमस गाना ‘एक प्यार का नगमा  ‘ गा रही थीं तभी अतींद्र चक्रवर्ती नाम के एक शख्‍स ने उनका वीडियो फेसबुक पर अपलोड कर दिया बस फिर क्या था रानू की भाग्य का पहिया घूमा  सीधे बॉलीवुड पहुंच गया