राजस्थान विस चुनावः भाजपा ने जारी की पांचवीं सूची

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को आठ उम्मीदवारों की अपनी पांचवीं व अंतिम सूची जारी कर दी है। इसमें अब तक टिकट से वंचित रहे परिवहन मंत्री युनुस खान को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट के सामने टोंक से मैदान में उतारा गया है।

Image result for राजस्थान विस चुनावः भाजपा ने जारी की पांचवीं सूची

भाजपा ने अपनी पांचवी सूची में दो प्रत्याशियों को बदला है जिसमें टोंक से अजीत सिंह मेहता के स्थान पर यूनुस खान को प्रत्याशी बनाया है। वहीं, खेरवाड़ा सीट से शंकरलाल खराड़ी के स्थान पर नानालाल अहारी को मैदान में उतारा है।

अंतिम सूची के मुताबिक कोटपुतली से मुकेश गोयल, बहरोड से मोहित यादव, करौली से ओ पी सैनी, टोंक से यूनुस खान, केकड़ी से राजेंद्र विनायका, डीडवाना से जितेंद्र सिंह जोधा, खींवसर से रामचंद्र और खेरवाड़ा से नानालाल अहारी का नाम शामिल है। साथ ही, भाजपा ने राजस्थान की सभी 200 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है। वहीं, राजस्थान में नामांकन दाखिल करने का आज आखरी दिन है। अंतिम सूची जारी करने से पहले भाजपा में आज रात भर मंथन चलता रहा। इसके बाद सोमवार सुबह सूची जारी की गई।