राजस्थान: दो बार चुनाव हारने वाले दिग्गजों का कटा टिकट

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार गुरुवार देर रात कांग्रेस पार्टी द्वारा राजस्थान विधानसभा चुनावों को लेकर 152 प्रत्याशियों की पहली सूची को जारी किया कांग्रेस पार्टी द्वारा जारी इस लिस्ट में उन नेताओं का नाम शामिल नहीं किया गया है जो पिछले दो बार से पराजय का सामना कर रहे हैं  उनकी स्थान नए चेहरों को मौका दिया गया है इनमें पूर्व प्रदेशाध्यक्ष  मंत्री रह चुके बी डी कल्ला, डॉ चन्दरभान, पूर्व मंत्री रहे सी एम बैद का नाम शामिल है  Image result for राजस्थान: दो बार चुनाव हारने वाले दिग्गजों का कटा टिकट

पूर्व प्रदेशाध्यक्ष  मंत्री रह चुके बी डी कल्ला, डॉ चन्द्रभान, पूर्व मंत्री रहे सी एम बैद पिछले दो चुनावों में दी गईं सीटों से हारे थे  फिल्हाल पहली सूची में इनको स्थान नहीं दी गई हैहालांकि, डॉ चन्द्रभान ने 2008 में मालपुरा से  2013 में उन्होंने मंडावा से चुनाव लड़ा था इस चुनाव में मंडावा से उनके जगह पर रीटा चौधरी को टिकट दिया गया है  मालपुरा सीट को लेकर फिल्हाल कोई घोषणा नहीं की गई है

वहीं को इस बार टिकट नहीं मिला इस सीट पर राजस्थान विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष मनीष यादव को टिकट दिया गया है बता दें, मनीष ने पिछली बार निर्दलीय चुनाव लड़ा था इसके अतिरिक्त बयाना से निर्भय लाल जाटव, अजमेर उत्तर से श्रीगोपाल बाहेती, सिरोही से संयम लोढ़ा  विद्याधर नगर से विक्रम सिंह को टिकट नहीं दिया गया है परबतसर सीट पर कांग्रेस पार्टी के लच्छाराम 2013 में हारे में थे  उससे पहले 2008 में वह निर्दलीय तौर पर भी हारे थे जिसके बाद कांग्रेस पार्टी द्वारा इस बार युवा प्रत्याशी रामनिवास गावड़िया को मौका दिया गया है

हालांकि, अब भी कांग्रेस पार्टी द्वारा बची हुई सीटों पर लिस्ट जारी की जानी है जिस कारण की निगाहें अब दूसरी सूची पर टिकी हुई हैं

गौरतलब है कि इस बार पीसीसी चीफ सचिन पायलट भी चुनाव लड़ेंगे  वह टोंक से दावेदारी निभाएंगे वहीं अशोक गहलोत अपने गढ़ माने जाने वाले सरदारपुरा से ही एक बार फिर चुनाव लड़ेंगे वह 19 नवंबर को अपना नामंकन दाखिल करने पहुंचेंगे