राजस्थान के कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने शिव मंदिर में की पूजा अर्चना

राजस्थान के कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने जैसलमेर जिले के पोकरण स्थित शिव मंदिर में पूजा अर्चना की। पोकरण सीट से विधायक और मुस्लिम धर्मगुरु गाजी फकीर के बेटे सालेह मोहम्मद मंत्री पद की शपथ लेने के बाद पहली बार रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे और यहां शिव मंदिर में पूजा अर्चना की।

बता दें कि गहलोत सरकार के हाल ही में हुए मंत्रिमंडल विस्तार में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ लेने वाले सालेह मोहम्मद को अल्पसंख्यक विभाग का जिम्मा दिया गया है।

वहीं, शिव मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद मोहम्मद ने कहा, ‘देवी-देवता किसी एक जाति के नहीं होते है। महादेव सबके देव हैं। यहां पर हिन्दू—मुस्लिम की बात नहीं है, हमारे यहां जो गंगा जमुनी तहजीब है, वो अपने आप में मिसाल है और आस्था अपनी होती है। बाबा रामदेव जी में हिन्दू—मुस्लिम सहित 36 कौमों की आस्था है।’

बता दें कि रामदेवरा नाम की जगह पर स्थानीय देवता बाबा रामदेव का मंदिर है। मंत्री ने कहा, ‘आस्था से हमें नई सीख मिलती है और हम हमेशा जाते हैं, हम पहली बार नहीं जा रहे हैं।’ वहीं, मंदिर के पुजारी मधु चंगानी ने कहा, ‘मंत्री सालेह मोहम्मद का इस मंदिर के साथ पुराना जुड़ाव है और यह पहला मौका नहीं है जब उन्होंने पूजा की है।’