राजस्थान का CM कौन होगा? 48 घंटे बाद भी नहीं सुलझा ये सवाल

राजस्थान का CM कौन होगा? 48 घंटे बाद भी यह सवाल नहीं सुलझा है. सीएम पद के दोनों दावेदार अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने आलाकमान के सामने अपनी-अपनी दलीलें पेश कर रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक आलाकमान ने अशोक गहलोत के अनुभव को देखते हुए उनके नाम पर मुहर लगाई है. वह पहले भी सीएम रह चुके हैं. जबकि सचिन पायलट युवा नेता को मौका देने की दलील दे रहे हैं.

सूत्रों के मुताबिक उन्होंने राहुल गांधी और सोनिया से कहा है कि पिछले साढ़े चार साल के दौरान यहां खूब मेहनत की है. जबकि अशोक गहलोत को गुजरात में कांग्रेस के अच्छे प्रदर्शन और अब राजस्थान में जीत का श्रेय दिया जा रहा है. सीएम पद किसके पास होगा. इस पर एक फिर राहुल के घर मंथन चल रहा है.

सचिन पायलट अड़े, कहा- मैंने बहुत मेहनत की है

राजस्थान का सीएम कौन बनेगा. इस पर अभी कोई फैसला नहीं हो सका है. सीएम पद के दोनों दावेदारों में कोई भी पीछे हटने को तैयार नहीं है. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस आलाकमान ने अशोक गहलोत के नाम पर मुहर लगा दी है. लेकिन सचिन पायलट भी अड़े हुए हैं. उनका कहना है कि उन्होंने राजस्थान में जमकर मेहनत की है और ऐसे में उन्हें सीएम नहीं बनाया जाता है तो इससे जनता के बीच गलत संदेश जाएगा.

राजस्थान के सीएम पर नहीं हो पा रहा है फैसला

राजस्थान का सीएम कौैन बनेगा. इस पर अब तक कोई फैसला नहीं हो सका है. इस पद के दोनों दावेदार सचिन पायलट और अशोक गहलोत एक बार फिर राहुल गांधी के घर पहुंच गए हैं. दो दिनों के भीतर राहुल से उनकी यह तीसरी मुलाकात है. इस वक्त भी राहुल गहलोत और पायलट से मुलाकात कर रहे हैं.

सीएम को लेकर फिर हो सकती है बैठक

राजस्‍थान का सीएम कौन होगा, इसका फैसला शुक्रवार को किसी भी वक्‍त हो सकता है. दिन में कांग्रेस विधायक दल की बैठक फिर से हो सकती है.

राहुल गांधी के घर पहुंचे सचिन पायलट

सचिन पायलट एक बार फिर राहुल गांधी से मिलने उनके घर पहुंच गए हैं. राजस्थान में मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला आना बाकी है.

सचिन पायलट से फिर मिलेंगे राहुल गांधी

राजस्थान में मुख्यमंत्री का नाम अभी तक तय नहीं हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सचिन पायलट सीएम की दावेदारी चाहते हैं. इसके चलते पायलट एक बार फिर राहुल गांधी के घर उनसे मुलाकात करेंगे. रात 10:30 बजे दोनों की मीटिंग संभव है.

राजस्थान के नेताओं से मिलेंगे राहुल गांधी

राहुल गांधी थोड़ी देर में सचिन पायलट और अशोक गहलोत से मिलेंगे. इस बैठक में अहमद पटेल समेत दूसरे नेता भी मौजूद हो सकते हैं.

गहलोत को जयपुर जाने से रोका गया

अशोक गहलोत दिल्ली से जयपुर के लिए रवाना हुए थे. लेकिन अचानक उन्हें जयपुर जाने से रोक लिया गया.

‘मुख्यमंत्री के नाम पर जल्द फैसला होगा’

अशोक गहलोत ने कहा, “राजस्थान में मुख्यमंत्री के नाम पर जल्द फैसला होगा. चिंता करने की कोई बात नहीं है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ही इस पर फैसला लेंगे.”

अशोक गहलोत जयपुर के लिए रवाना

गुरुवार को अशोक गहलोत ने दिल्ली में राहुल गांधी से उनके घर पर मुलाकात की. अब गहलोत जयपुर के लिए रवाना हो चुके हैं. रात आठ बजे तक जयपुर पहुंच जाएंगे.

राजस्थान में मुख्यमंत्री के नाम पर गतिरोध जारी है.

सचिन पायलट ने समर्थकों से शांत रहने की अपील की

राजस्थान के करौली में सचिन पायलट के समर्थकों की नारेबाजी जारी है. सचिन पायलट ने कहा है कि उन्हें पार्टी के नेतृत्व पर पूरा भरोसा है. साथ ही उन्होंने समर्थकों से शांति और अनुशासन भी बनाए रखने की अपील की है.