राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले “प्रशांत किशोर” ने BJP को मिली हार पर दिया बड़ा बयान

राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले और जनता दल (यूनाइटेड) के नेता प्रशांत किशोर ने बीजेपी को विधानसभा चुनाओं में मिली हार पर बड़ा बयान दिया है।

उन्होंने कहा कि बीजेपी को राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में मिली हार से कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। बीजेपी की यह हार खतरे की घंटी नहीं है। प्रधानमंत्री मोदी अभी भी देश के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता हैं।

बता दें कि हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजो में कांग्रेस ने बीजेपी के विजय रथ को धीमा करते हुए तीन राज्यों में विजय हालिस की है और अब वह वहां सरकार बनाने जा रही है।

बीजेपी के चुनावी अभियान में कभी अहम रोल निभाने वाले प्रशांत किशोर ने कहा कि 2019 में बीजेपी राममंदिर के मुद्दे के अलावा भी चुनाव जीत सकती है। इसके लिए बीजेपी को अगले आम चुनावों में अपने विकास के एजेंडे पर बने रहना चाहिए।

किशोर ने कहा, ‘भले आज बीजेपी उतनी ताकतवर नहीं दिख रही जितनी वह 2014 के चुनावों में थी, लेकिन वह आज उससे कहीं अधिक ताकतवर है, जितनी वह 2004 में थी, जब उसने सत्ता गंवाई थी, और 2009 में जब सत्ता पाने में (कांग्रेस से) हार गई थी।’