राजधानी में बदला मौसम, जानिए इस दिन होगी भारी बारिश

 राजधानी में बुधवार देश शाम दक्षिण पूर्व दिशा से दो बार आंधी आई. पहली बार हवा की गति 56 किमी प्रतिघंटा रही, जबकि दूसरी बार 90 किलोमीटर प्रतिघंटा की गतिसे हवा चली.

इससे तापमान 42 डिग्री सेल्सियस पर ही ठिठका रहा. गुरूवार को औसत अधिकतम तापमान 41.2 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस पंजीकृत हुआ.

लोगों को परेशान कर रही है उमस

जानकारी के मुताबिक प्रातः काल तक तेज हवाएं चलने के कारण गर्मी से थोड़ी राहत रही, लेकिन दिन चढ़ते-चढ़ते गर्मी  उमस ने लोगों को बहुत ज्यादा परेशान कर दिया.चिलचिलाती धूप में लू के थपेड़े लगते रहे. सर्वाधिक अधिकतम तापमान पालम केन्द्र पर 42.9 डिग्री सेल्सियस पंजीकृत हुआ. मौसम विभाग की मानें तो रविवार से गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है.

इसी के साथ 14 और 15 जून को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे  सतही हवा चलेगी. 16 जून और 17 जून को एक बार फिर धूल भरी आंधी चलने और हल्की बारिश होने का अनुमान है. 18 और 19 को भी हल्की बारिश के साथ धूल भरी हवाएं चलने की संभावना है. तापमान 40 डिग्री से लुढ़क सकता है.