राजधानी देहरादून में मौसम खराब, गरज और चमक के साथ बारिश की संभावना

आज दोपहर बाद राजधानी देहरादून में अचानक काले बादल छाए और घना अंधेरा हो गया। जिसके बाद झमाझम बारिश शुरू हो गई।

वहीं मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार राजधानी दून समेत ज्यादातर क्षेत्रों में बादल छाये रहने के अनुमान है। कुछ इलाकों में गरज और चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।

कुछ क्षेत्रों में गरज और चमक के साथ बूंदाबांदी भी हो सकती है। वहीं चारधाम यात्रा मार्ग पर यातायात भी जारी है। हालांकि रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे नारायणकोटी में बाधित है। जिसे खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं।