रणवीर और अलिया की फिल्म ‘गली बॉय’ 14 फरवरी, 2019 को होगी रिलीज

रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म “गली बॉय” का 69वें बर्लिन अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में विश्व प्रीमियर होगा। एक बयान के माध्यम से गुरुवार को प्रतियोगिता और समारोह के बर्लिनेल स्पेशल के लिए पहली नौ फिल्मों की घोषणा की गई। ‘गली बॉय’ 14 फरवरी, 2019 को रिलीज होगी। यह रैपर डिवाइन के जीवन से प्रेरित है।


रणवीर इस खबरों को लेकर बेहद उत्साहित हैं।
उन्होंने ट्वीट किया, “बेहद खुश हूं!!! ‘गली बॉय’ बर्लिन अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सव की विशेष स्क्रीनिंग के लिए चुनी गई हैं.वाह”

वही अलिया भट्ट लिखती हैं, “वूहू..यह बहुत ही एक्साइटिंग हैं. गली बॉय का सिलेक्शन बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में एक स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए हुआ हैं.रणवीर सिंह मैं इसका इन्तेजार नहीं कर सकती”
बर्लिन अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का 69वां संस्करण अगले वर्ष 7 से 17 फरवरी तक चलेगा।

गली बॉय को जोया अख्तर ने डायरेक्ट किया हैं. इस फिल्म में कल्की कोच्लिन भी अहम भूमिका में नजर आने वाली हैं. फिल्म को फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी प्रोडूस कर रहे हैं.