योगी के स्नान पर शशि थरूर का तंज

प्रयागराज में इन दिनों कुंभ की रौनक है. मंगलवार को यहां योगी कैबिनेट की मीटिंग हुई. योगी गवर्नमेंट में यह पहला मौका है जब लखनऊ के बाहर प्रयागराज में कैबिनेट की मीटिंगहुई है. इस दौरान CM योगी आदित्यनाथ डुबकी भी लगाई. उनके साथ कैबिनेट के कई साथी मौजूद रहे. CM की यह तस्वीर सोशल मीडिआ पर वायरल हो चुकी है. कांग्रेस पार्टी के नेता शशि थरूर ने CM की इसी फोटो को ट्वीट करते हुए उन्हें निशाने पर लिया है. उन्होंने लिखा कि  गंगा भी स्वच्छ रखनी है  पाप भी यहीं धोने हैं, इस संगम में सब नंगे हैं, जय गंगा मैया की.

थरूर का ट्वीट इसलिए भी अहम है कयास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी  महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा संगम में डुबकी लगाकर पूर्वी यूपी में अपने चुनावी अभियान की आधिकारिक आरंभ करेंगी.

उनके इस ट्वीट के बाद राजनीतिक रस्साकशी  लोग उन्हें आड़े हाथों ले रहे हैं  पूर्व पीएम जवाहरलाल नेहरू के गंगा स्नान की तस्वीर पोस्ट कर रहे हैं. फिल्हाल थरूर के ट्वीट पर बीजेपी की प्रतिक्रया नहीं आई है. बता दें कि योगी आदित्यनाथ से पहले पूर्व CM  समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी संगम में जाकर डुबकी लगाईं थी. सपा के मुखिया ने गंगा की कसम कहते हुए बोला था कि अगर वह सत्ता में आए तो जातिगत जनगणना के आंकड़े सार्वजनिक कर देंगे.