ये तेल आपकी पलको को बनादेगा सुंदर

पलकों से आँखों की सुंदरता बढ़ती है इन्हें जितना अच्छे से रखा जाये ये उतनी ही सुंदर दिखाई देती हैं पलकों को सुंदर बनाने के लिए आप तरह के तरीका कर सकती हैं जिसकी पलकें हल्की होती हैं वो अपनी उन्हीं पलकों को घाना बनाने के लिए एक ऑयल का प्रयोग कर सकती हैं जिसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं आप ओलिव ऑइल तो जानते ही हैं जिसके अनेक फायदे होते हैं वैसे ही ये पलकों के लिए भी बहुत ज्यादा लाभकारी होता है आज हम आपको इस ऑयल के फायदे बताने जा रहे हैं  बता रहे हैं आप अपनी पलकों को कैसे सुंदर बना सकती हैं

 

* ऑलिव तेल लगाने से पलकें घनी हो जाती हैं अपनी पलकों पर ऑलिव तेल लगाएं खूबसूरत  घनी पलकों के लिए यह सबसे अच्‍छा घरेलू नुस्‍खा है

* पलकें ट्रिम करने से जल्दी बढ़ती हैं लेकिन इसके सिर्फ एक छोटे से भाग को ही ट्रिम करें पलकें ट्रिम करने से ये  तेजी से बढ़ने लगेंगी

* तिल के ऑयल में विटामिन, मिनरल्स तथा कैल्शियम भरपूर मात्रा में पाया जाता है रात को ऑयल पलकों पर लगाकर सोना चाहिए इससे पलकें मजबूत  घनी होगी