ये कार लांच होने के बाद हिन्दुस्तान में मचा रही है धूम, जानिए इतना ज्यादा दे रही माइलेज

2019 Hyudai Venue हाल ही में भारतीय मार्केट में लॉन्च हुई है. Hyundai की इस नयी सबकॉम्पैक्ट SUV की अब तक 20,000 से ज्यादा बुकिंग हो चुकी है.

बता दें कि अब हिंदुस्तान पहला ऐसा मार्केट है, जहां कंपनी ने अपनी सबसे छोटी ग्लोबल SUV को लॉन्च किया है. यहां जानना महत्वपूर्ण है कि यह नयी SUV कंपनी की BlueLink कनेक्टेड विशेषता सूट के साथ आती है. इसके अतिरिक्त इसमें पहली बार 1.0-लीटर टर्बो GDI पेट्रोल इंजन दिया गया है. इसका इंजन 7-स्पीड ड्यूल-कल्च ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है. आज हम आपको 2019 Hyudai Venue से जुड़ी 7 बड़ी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं. डालते हैं एक नजर,

परफॉर्मेंस- Hyundai Venue चार इंजन में उपलब्ध है. इनमें,

सस्पेंशन

Hyundai Venue के फ्रंट में McPherson Strut के साथ Coil Spring दिया है. वहीं, इसके रियर में Coupled Torsion Beam Axle के साथ Coil Spring दिया है.

ब्रेकिंग

Hyundai Venue के फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिया है. वहीं, इसके रियर में ड्रम ब्रेक लगा है.

डायमेंशन

Hyundai Venue की लंबाई 3995 मिलीमीटर, चौड़ाई 1,770 मिलीमीटर  ऊंचाई 1605 मिलीमीटर है. इसका व्हीलबेस 2,500 मिलीमीटर है.

कीमत

Hyundai Venue की शुरुआती एक्स-शोरूम मूल्य 6,50,000 रुपये है, जो इसे टॉप-एंड वेरिएंट पर 10,84,000 रुपये तक जाती है.

सेफ्टी फीचर्स

Hyundai Venue में सुरक्षा के लिए 6-एयरबैग्स दिए गए हैं. इसके अतिरिक्त इसमें व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल  इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे सेफ्टी विशेषता दिए गए हैं. इसके साथ ही इसमें रियर पार्किंग असिस्ट सिस्टम के साथ ISOFIX जैसे विशेषता भी शामिल किए गए हैं.

मुकाबला

कीमत  स्पेसिफिकेशन्स के मुद्दे में Hyundai Venue भारतीय मार्केट में Maruti Suzuki Vitara Brezza, Tata Nexon, Mahindra XUV300  Ford EcoSport जैसी सब्कॉम्पैक्ट SUV को कड़ा मुक़ाबला दे रही है.